व्हाइट लुक से लेकर बिकिनी फोटो तक, कृति सेनन की ग्लैमरस तस्वीरों ने इंटरनेट किया गर्म
Sunday, Oct 12, 2025-04:07 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कॉकटेल 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच उनकी कुछ नई और पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिनमें एक्ट्रेस का स्टाइल और ग्लैमर फैंस को दीवाना बना रहा है। उनकी हालिया तस्वीरें देखकर फैंस कह उठे — "ये तो अप्सरा जैसी लगती हैं!"
कृति सेनन ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपना खास मुकाम बनाया है। 35 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस और ग्लैमर इंडस्ट्री की यंग एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती है। चाहे वेस्टर्न आउटफिट हो या ट्रेडिशनल लुक, कृति हर अंदाज़ में कहर ढाती हैं। खुले बाल और समंदर के किनारे खींची गई ये तस्वीर वायरल हो गई थी। कृति का यह बोल्ड अवतार फैन्स को बेहद पसंद आया।
पिंक साड़ी में ट्रेडिशनल लुक – पतली कमर और सिंपल मेकअप के साथ कृति का देसी अंदाज फैन्स का दिल चुरा ले गया।
कृति की इन तस्वीरों पर फैंस दिल खोलकर तारीफें कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा –"ये सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, अप्सरा हैं जो ज़मीन पर उतर आई हैं।"दूसरे ने लिखा –"कृति सेनन की हर पोस्ट वॉलपेपर मटीरियल होती है।"
काम की बात करें तो कृति सेनन इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘कॉकटेल 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है और यह 2026 की शुरुआत में रिलीज़ होने की उम्मीद है।
कृति सेनन की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 58 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। उनकी हर पोस्ट पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आते हैं, जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है।