''उई अम्मा'' पर 41 साल की गौहर खान ने मटकाई कमरिया, डांस देख राशा को भूल गए लोग

Wednesday, Jan 22, 2025-01:48 PM (IST)

मुंबई: टीवी और फिल्मों की दुनिया में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी गौहर खान इस समय सरगुन मेहता और रवि दुबे के एक शो में नजर आ रही हैं जो यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रहा है।  इस शो में उनके साथ ईशा मालवीय है जो उनकी बेटी का किरदार निभा रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह  राशा थडानी के गाने 'उई अम्मा' पर पतली कमरिया मटका रही हैं। 

PunjabKesari

जहां रवीना टंडन की 19 साल की लाडली राशा थडानी ने डेब्यू मूवी 'आजाद' में तड़कता-भड़कता गाना 'उई अम्मा' करके सबको चौंका दिया। वहीं 41 साल की एक्ट्रेस, जो अब एक बेटे की मां भी हैं, उन्होंने भी इस गाने पर राशा को टक्कर देते हुए परफॉर्म किया है। 

PunjabKesari

गुलाबी साड़ी और आसमानी रंग के ब्लाउज में गौहर बला की खूबसूरत लग रही हैं।गौहर खान ने इस वीडियो में राशा के हूबहू स्टेप्स किए हैं। उनके जैसे एक्सप्रेशन्स दिए हैं, जिसकी लोगों ने भर-भरकर तारीफ की है। 

View this post on Instagram

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

पर्सनल लाइफ की बात करें तो  एक्ट्रेस ने 2020 में खुद से 6 साल छोटे जैद दरबार से शादी की थी और उन्हें एक बेटा है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News