शादी के 14 महीने बाद गौहर खान का बयान, कहा- ''जैद मुझे मेरी प्रार्थनाओं से मिले हैं, उनके आने से जिंदगी में शांति आ गई''

Saturday, Mar 05, 2022-02:03 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस गौहर खान की वेब सीरीज 'बेस्टसेलर' 18 फरवरी को रिलीज हो गई है। इसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वेब सीरीज में गौहर ने मयंका का किरदार निभाया है, जिसकी फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने मयंका के किरदार, स्ट्रगल और शादीशुदा जिंदगी को लेकर बात की है।

PunjabKesari
गौहर ने कहा- 'यह सम्मान की बात है कि बेस्टसेलर में ऐसा बढ़िया किरदार निभाने का मौका मिला। लोग मुझे एक अंडररेटेड एक्ट्रेस कह रहे हैं और यह मेरे लिए बहुत प्यारा कॉम्प्लिमेंट है।'

PunjabKesari
गौहर ने आगे कहा- 'मैं कुछ शब्दों में अपने अभी तक के सफर को बयां नहीं कर सकती। अभी मेरा बेस्ट आना बाकी है और मैं और ज्यादा डीप कैरेक्टर निभाने के लिए तैयार हूं। कोई भी इंडस्ट्री हो किसी को आसानी से कुछ नहीं मिलता है। मैं काफी कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया। अभी तक मैंने पूरी सफलता के साथ स्ट्रगल किया है।'

PunjabKesari
इसके अलावा गौहर ने कहा- 'जैद मुझे मेरी प्रार्थनाओं से मिले हैं। उनके आने से मेरी जिंदगी में शांति सी आ गई है। मैं उनके सामने खुद को कमजोर महसूस करती हूं और वह मेरे लिए सबकुछ हैं। जो लोग यह बोलते हैं कि शादी नहीं करनी चाहिए, मैं उन्हें कहूंगी कि शादी जरूर करनी चाहिए क्योंकि यह मेरे साथ हुई अब तक की सबसे अच्छी बात थी।'


 


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News