कार्तिक से मिलने वाराणसी से मुंबई आ पहुंचा गूंगा-बहरा फैन, मिलकर भावुक हुए एक्टर बोले-मैंने जरूर कोई अच्छा कर्म किया है

Friday, Sep 12, 2025-12:18 PM (IST)

मुंबई. एक्टर कार्तिक आर्यन बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपना दमदार पहचान बनाई है। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है और यही वजह है कि आज सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ तक उन्हें लाखों फॉलोअर्स हैं। वहीं, हाल ही में कार्तिक का एक ऐसा फैन देखने को मिला, जो उनसे मिलने के लिए वाराणसी से मुंबई आ पहुंचा। इस फैन से मिलकर तो एक्टर भी इमोशनल हो गए और इसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।


वाराणसी से मुंबई पहुंचा कार्तिक आर्यन का ये फैन गूंगा और बहरा है, जिससे मिलकर एक्टर इमोशनल हो गए। उन्होंने इस मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'तुम बोल नहीं सकते लेकिन मैं तुम्हारी फीलिंग तुम्हारे एक्सप्रेशन के जरिए समझ सकता हूं। तुम सुन नहीं सकते लेकिन मैं श्योर हूं कि तुम्हारे प्रति मेरा जो भी प्यार है उसे तुम महसूस कर सकते हो। मैंने जरूर कोई अच्छा कर्म किया होगा।'


View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक अपने फैन के साथ नजर आ रहे हैं और उनका फैन इस दौरान अपने एक्सप्रेशन से बातें समझा रहा है, जिस पर एक्टर बेहद ध्यान से गौर कर रहे हैं।


जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, यूजर्स इस पर खूब कमेंट करते नजर आ रहे हैं और कार्तिक आर्यन की तारीफ करते दिख रहे हैं। 

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्में
कार्तिक आर्यन की फिल्मों की बात करें तो एक्टर जल्द ही अनुराग बसु की अगली फिल्म "तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी" और "नागज़िला" में नजर आएंगे।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News