गणपति बप्पा मोरया न बोलने पर बुरी तरह ट्रोल हुए अली गोनी, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा -मेरे धर्म में अलाउड नहीं…

Sunday, Sep 07, 2025-08:32 PM (IST)

मुंबई. टीवी के पॉपुलर कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लेकिन अक्सर दोनों को धर्म को लेकर ट्रोल किया जाता है। हाल ही में ऐसा मामला फिर से देखने को मिला, जब अली गोनी, जैस्मिन और निया शर्मा के साथ अंकिता लोखंडे के घर गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे। दरबार में बप्पा का जयकारा न लगाने पर  उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।


दरअसल, जैस्मिन और निया ने जहां "गणपति बप्पा मोरया" के नारे लगाए, वहीं अली चुप रहे। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस बात को नोट किया और उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया।

PunjabKesari

ट्रोलिंग पर अली गोनी का बयान

लगातार नफरत फैलने के बाद अली ने एक इंटरव्यू में इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी और कहा- “मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ होगा। जो लोग मुझे जानते हैं, वो जानते हैं कि मैं हर धर्म की इज्जत करता हूं। मेरे दिल में हर धर्म के लिए प्यार है। अगर मुझे एक्टिंग करनी होती तो मैं वहीं सबके साथ नारे लगा देता। लेकिन मेरे दिमाग में ऐसा कुछ आया ही नहीं।”

 

जैस्मिन और मां को भी बनाया गया निशाना

अली ने आगे कहा- “मुझे समझ ही नहीं आया कि इतनी बड़ी प्रॉब्लम कैसे बन गई। हो सकता है मैं अपने ख्यालों में था, या कुछ सोच रहा था। ट्विटर बहुत गंदा हो चुका है। लोग मेरी मां और जैस्मिन की मां तक को लेकर घटिया बातें लिख रहे हैं। मुझे अपने लिए बुरा नहीं लगता क्योंकि मेरा दिल साफ है। अगर मुझे किसी धर्म का अपमान करना होता, तो मैं वहां जाता ही क्यों? मैं पहली बार गणपति दर्शन पर गया था। मुझे नहीं पता था कि पूजा के वक्त कैसे व्यवहार करना है। मैं हमेशा यही सोचता हूं कि मुझसे कोई गलती न हो।”

अली गोनी का कहना है कि वो पूजा में नहीं जाते थे और ये उनके धर्म में भी अलाउड नहीं है। हमारा एक ही विश्वास है, नमाज पढ़ते हैं, दुआ करते हैं और हर धर्म की इज्जत करते हैं। ये कुरान में लिखा गया कि हमें सभी धर्मों की इज्जत करनी है और मैं करता हूं।’ 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News