कपिल शर्मा की शादी की inside Photos आईं सामनें, देखें दूल्हा-दुल्हन की प्यारी तस्वीरें
Thursday, Dec 13, 2018-09:37 PM (IST)

मुंबईः कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ संग शादी कर ली है। ये पंजाबी शादी गिन्नी के होमटाउन जालंधर में हुई। शादी के बाद न्यूलीवेड कपल की वायरल हो रही तस्वीरें तो आप देख ही चुकें होगें, लेकिन अब उनकी शादी की inside Photos सामने आई हैं।
दूल्हा-दुल्हन बने कपिल-गिन्नी रॉयल अंदाज में दिख रहे हैं। बता दें कि इस शादी में कपिल और गिन्नी के करीबी रिश्तेदार, बॉलीवुड-पॉलीवुड सितारें और दोस्त शामिल हुए। कपिल ने अपनी शादी में हरे कलर की शेरवानी पहनी और हाथ में तलवार लिए नजर आए।
वहीं कपिल की दुल्हन गिन्नी ने लाल कलर का लहंगा पहना । शादी के वेन्यू पर भारी सिक्योरिटी लगाई गई थी।
शादी में टीवी की कई हस्तियां पहुंचीं।
इसमें भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया, सुमोना चक्रवर्ती, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, फेमस सिंगर ऋचा शर्मा और राजीव ठाकुर पहुंचे थे।
खबरों की मानें तो कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को भी अपनी शादी का कार्ड दिया था लेकिन वो नहीं पहुंचे ।