''Gossip Girl'' फेम एक्ट्रेस मिशेल ट्रेचेनबर्ग का निधन: घर में मिला शव, मौत का ये मामला लग रहा संदिग्ध

Thursday, Feb 27, 2025-12:06 PM (IST)

लंदन:  नेटफ्लिक्स के सुपरपॉपुलर शो गॉसिप गर्ल फेम एक्ट्रेस मिशेल ट्रेचेनबर्ग अब हमारे बीच नहीं रही। 39 की उम्र में मिशेल ट्रेचेनबर्ग ने अंतिम सांस ली।  मिशेल ट्रेचेनबर्ग को 26 फरवरी को उनके अपार्टमेंट में मृत्य पाया गया जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। न्यू यॉर्क सिटी पुलिस ने कहा कि एक्ट्रेस अपने अपार्टमेंट में बेहोश पड़ी थीं जब उनकी मां उन्हें ढूंढते हुए उनके शव के पास पहुंचीं। एक्ट्रेस की मौत की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक लहर दौड़ पड़ी है। 

PunjabKesari

मिशेल के प्रमोटर गैरी मंटूश ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए ऑफिशियल बयान में कहा-'यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मिशेल ट्रैचटेनबर्ग का निधन हो गया है। परिवार ने इस दुख की घड़ी में अपने प्राइवेसी की मांग की है। इस समय और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।'

PunjabKesari


39 वर्षीय एक्ट्रेस की मौत के असल कारण का अभी पता नहीं चला है लेकिन NYPD ( न्यू यॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट) ने किसी भी क्रिमिनल इनवॉल्मेंट से इंकार कर दिया है। NYPD के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह 8 बजे के बाद 911 कॉल मिली और वे तुरंत मिशेल के घर पहुंचे आपातकालीन कर्मियों ने मौके पर ही एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया।

 

PunjabKesari
बता दें गॉसिप गर्ल फेम एक्ट्रेस मिशेल लिवर की बीमारी से जूझ रही थीं. पिछले महीने ही एक्ट्रेस के लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ट्रांसप्लांट के बाद की जटिलताओं के कारण उनकी मौत हो सकती है लेकिन अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News