12 साल से अकेले ही जन्मदिन मनाती हैं गोविंदा की वाइफ, बोलीं- रात के 8 बजते ही शराब की बोतल..

Tuesday, Feb 18, 2025-10:23 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा भले ही फिल्मों में नजर नहीं आई, लेकिन अक्सर वो अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वो अक्सर अपने प्यार और परिवार को लेकर दिलचस्प बातों का खुलासा करती रहती हैं। अब हाल ही में सुनीता ने अपनी कुछ आदतों और पति गोविंदा को लेकर भी कुछ मजेदार खुलासे किए हैं।
 


सुनीता आहूजा ने बताया कि उन्हें शराब से बहुत प्यार है। घर पर उनकी पसंदीदा जगह बार काउंटर है, जहां वह अपनी पसंदीदा ड्रिंक का आनंद लेती हैं। सुनीता ने बताया कि गोविंदा अक्सर लोगों से कहते हैं कि उनके घर में एक "धरम जी" हैं, जो उनके ड्रिंक के प्रति प्यार का जिक्र करता है। सुनीता आहूजा ने कहा कि मैं हर दिन नहीं पीती, केवल रविवार को। यह मेरा चीट डे है। 


सुनीता ने बताया कि वे पिछले 12 सालों से अकेले ही अपना जन्मदिन मना रही हैं। कई लोग दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाना पसंद करते हैं, लेकिन वो अपने खास दिन को अकेले ही मनाना पसंद करती हैं। सुनीता ने कहा कि ये सारे साल मैंने अपने बच्चों को दे दिए, अब मैं अपने लिए जीना चाहती हूं। 


सुनीता आहूजा ने कहा कि वे अपना खास दिन मंदिर या किसी गुरुद्वारे में प्रार्थना करके शुरू करती हैं, फिर जैसे ही घड़ी में रात के 8 बजते हैं, वह शराब की बोतल खोलती हैं, केक काटती हैं और अकेले ही शाम का आनंद लेती हैं। 
सुनीता ने इंटरव्यू में बताया कि गोविंदा से उनकी पहली मुलाकात हुई थी, जब वे 9वीं कक्षा में थीं, दोनों में बहुत झगड़े होते थे। गोविंदा ने एक बार उनसे कहा कि बॉब कट के कारण वे टॉमबॉय जैसी लगती हैं। सुनीता ने बताया कि इसके बाद मैंने बालों में तेल लगाना शुरू कर दिया, मेरे बाल घुटनों तक बढ़ गए थे।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News