जब कैटरीना कैफ को किस करते हुए नरवस हो गए थे गुलशन ग्रोवर...
Friday, Jun 02, 2017-02:05 AM (IST)

मुंबईः कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में साल 2003 में अपने करियर की शुरुआत की गुलशन ग्रोवर के साथ फिल्म 'बूम' से की थी। इसके साथ ही ये फिल्म कैटरीना और गुलशन ग्रोवर के इंटीमेट सान्स को लेकर भी काफी स्पॉटलाइट में रही थी। फिल्म में कैटरीना ने गुलशन ग्रोवर के साथ कई बोल्ड सीन्स दिए थे। हाल ही में गुलशन ग्रोवर ने अपने इंटरव्यू में फिल्म के बिहाइंड द इंटीमेट सीन्स पर खुलकर बात की।
कटरीना कैफ इस वक्त बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रैसेज में से एक हैं। उनके खाते में धूम 3, एक था टाइगर, जब तक है जान, अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी फिल्में हैं। लेकिन एक फिल्म ऐसी भी है जिसे कटरीना की सबसे बड़ी गलती कहा जा सकता है। यह है उनकी डेब्यू फिल्म 'बूम' जिसमें अमिताभ बच्चन और गुलशन ग्रोवर जैसे एक्टर भी थे।
इस फिल्म में उन्होंने गुलशन ग्रोवर के साथ कई रोमांटिक सीन किए थे। हाल ही में द कपिल शर्मा शो पर 'बैडमैन' गुलशन ग्रोवर ने इस फिल्म के पर्दे के पीछे के कुछ किस्से शेयर किए।
द कपिल शर्मा शो के सेट पर मौजूद एक व्यक्ति ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि गुलशन ने क्या कहा। उन्होंने बताया, 'गुलशन ने कहा कि उन्हें जब कटरीना के साथ रोमांटिक सीन शूट करना था तब बच्चन साहब भी फ्रेम में थे और उनकी मौजूदगी से गुलशन असहज हो रहे थे। गुलशन इन सीन को अच्छे से करना चाहते थे इसलिए कटरीना और उन्होंने फाइनल शॉट देने से पहले कई बार इसकी प्रैक्टिस की। उन्होंने बताया कि कटरीना के साथ (जो इस फिल्म से डेब्यू कर रही थीं) रोमांटिक सीन शूट करने में बहुत दिक्कतें आईं। लेकिन सीन अच्छा हो गया और ऑनलाइन उसे 30-40 मिलियन व्यू भी मिल गए।'