चर्चा में हैं पॉप स्टार जस्टिन बीबर की पत्नी की तस्वीरें,बटरफ्लाई टॉप में बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती दिखीं 6 महीने प्रेग्नेंट हैली
Thursday, May 16, 2024-03:31 PM (IST)
लंदन:पॉप स्टार जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर इस समय अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजाॅय कर रही हैं।जस्टिन बीबर और पत्नी हैली बीबर जल्द ही पहले बच्चे के पैरेंट्स बनने वाले हैं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। कुछ दिन पहले ही जस्टिन ने इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया था।
खबरों की मानें तो हैली 6 महीने प्रेग्रेंट हैं। हाल ही में हेली ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं। एक तस्वीर में हैली न क्रॉप बटरफ्लाई टॉप पहना था जिसमें वह बेबी बंप दिखा रही हैं।
वहीं एक तस्वीर में अपने कम्फर्टेबल कैजुअल लुक के लिए हैली ने एक ओवरसाइज्ड राउंड-नेक व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी, जिसे उन्होंने क्रॉप्ड लुक देते हुए रोल-अप स्टाइल में कैरी किया था। फैंस हैली की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
10 मई को जस्टिन ने पत्नी हैली की प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं तस्वीरों में Hailey Bieber वेडिंग गाउन में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं। हैली बीबर का यह मेटरनिटी फोटोशूट बेहद खास है क्योंकि फोटोग्राफर पति Justin Bieber बने थे। वह कभी हैली बीबर की तस्वीरें क्लिक करते तो कभी उन्हें किस करते नजर आए।
जस्टिन बीबर ने हैली बीबर से जुलाई 2018 में बहामास में सगाई की थी, और फिर दो महीने बाद न्यू यॉर्क सिटी कोर्ट हाउस में शादी के बंधन में बंध गए थे। अब 6 साल बाद वो पहली बार पैरेंट्स बनने को लेकर एक्साइटेड हैं।