पति जस्टिन संग चर्च के बाहर स्पॉट हुईं हैली बीबर, क्रॉप टॉप के साथ लो-वेस्ट पैंट में दिखा स्टाइलिश अंदाज
Thursday, Dec 14, 2023-04:36 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. हैली बीबर और जस्टिन बीबर हॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट पावरफुल कपल्स में से एक हैं। दोनों को अक्सर एक साथ सिटी में स्पॉट किया जाता है। इसी बीच बीते बुधवार हैली को पति जस्टिन संग लॉस एंजिल्स में चर्च जाते हुए स्पॉट किया गया, जहां दोनों को बेहद स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला। कपल की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान हैली बीबर ब्लैक क्रॉप्ड टॉप के साथ लो-वेस्ट टैन पैंट में काफी स्टाइलिश दिखीं।
इस लुक को उन्होंने ब्लैक शूज और लॉन्ग लैदर कोट के साथ टीम-अप किया।
चेहरे पर ब्लैक गॉग्लस और लो बन से लुक को कंप्लीट करते हैली का अंदाज देखते ही बना। अपने लुक का जलवा बिखेरते एक्ट्रेस कैमरे के सामने जबरदस्त पोज देती दिखीं।
वहीं, उनके पति जस्टिन ब्लैक कोट के साथ डेनिम पैंट पहने और सिर पर कैप लगाए अपना चेहरा छिपाते नजर आए। फैंस कपल की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।