''उनसे दूर रहूंगी..‘राइज एंड फॉल’ में पवन सिंह को लेकर धनश्री वर्मा का बड़ा बयान, कहा- ''वह हमेशा फ्लर्ट करते रहते हैं''

Friday, Sep 12, 2025-06:16 PM (IST)

मुंबई. एक तरफ सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 तो दूसरी तरफ अशनीर ग्रोवर का शो ‘राइज एंड फॉल’ इस वक्त लोगों का खूब ध्यान खींच रहे हैं। जैसा कि ‘बिग बॉस’ में होता है, अशनीर के शो में भी कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ते और बहस करते दिखाई दे रहे हैं। ‘राइज एंड फॉल’ में सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहे हैं भोजपुरी स्टार पवन सिंह, जो अपने अंदाज और बाकी कंटेस्टेंट्स से बॉन्डिंग के कारण लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच शो की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा ने पवन सिंह को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है।

PunjabKesari

धनश्री वर्मा ने पवन सिंह पर लगाए आरोप

हाल ही में शो के एपिसोड में धनश्री वर्मा, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अरबाज पटेल संग बातचीत करती दिखीं। इस दौरान अरबाज ने उन्हें पवन सिंह से दूरी बनाने की सलाह दी। अरबाज की बात पर सहमति जताते हुए धनश्री बोलीं- "हां, मैं दूरी बना रही हूं… वह हमेशा फ्लर्ट करते रहते हैं।"

PunjabKesari


इतना ही नहीं, धनश्री पवन सिंह को लेकर आगे ये भी कहती हैं कि उन्हें उनका नेचर थोड़ा समझ नहीं आ रहा है। हालांकि शो में पवन सिंह की बाकी कंटेस्टेंट्स से बॉन्डिंग को फैंस पसंद कर रहे हैं, लेकिन धनश्री के इस स्टेटमेंट ने हलचल मचा दी है। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि जब पवन सिंह को यह बयान पता चलेगा तो उनका रिएक्शन कैसा होगा।

पवन सिंह को लेकर फैंस का क्रेज

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपने पहले ही रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में धाक जमा दी है। उनके वन-लाइनर्स, अंदाज और बेबाक बातें फैंस को खूब इंप्रेस कर रही हैं। सोशल मीडिया पर दर्शक लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें शो का सबसे मजबूत चेहरा मान रहे हैं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News