'मेरे साथ भी यही हुआ था..सुनंदा शर्मा के सपोर्ट में आईं बिग बॉस 13 फेम हिमांशी खुराना, सिंगर की आड़ में बयां किया अपना दुख

Tuesday, Mar 11, 2025-07:08 PM (IST)

मुंबई.  फेमस पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में सिंगर ने प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इस प्रोड्यूसर ने उन्हें उनके गानों की पेमेंट नहीं दी और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे वे बेहद परेशान हो गई थीं। इस मामले में प्रोड्यूसर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इस बीच सुनंदा के इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद बिग बॉस 13 फेम व सिंगर हिमांशी खुराना उनके सपोर्ट में सामने आई हैं। साथ ही उन्होंने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का खुलासा भी किया है।


हिमांशी खुराना ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर सुनंदा शर्मा का सपोर्ट करते हुए लिखा- ''2017 में मेरे साथ भी यही हुआ था। मैं काम से 47 दिन बाहर थी। खाने के लिए पैसे भी नहीं थे, पर मैं अकेली लड़ती रही। हर दूसरे कलाकार की यही कहानी है। मैं समझ और महसूस कर सकती हूं।''

 

PunjabKesari

 

बता दें, सुनंदा शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- 'यह सिर्फ पैसों का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह मेरे मानसिक उत्पीड़न का मामला है। यह उन सभी कलाकारों के बारे में है जो एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं और अपना करियर बनाने का सपना देखते हैं, लेकिन इस रास्ते में वे ऐसे लोगों के जाल में फंस जाते हैं जो उनकी मेहनत का फायदा उठाते हैं। वे हमारी मेहनत से कमाई करते हैं और हमें भिखारियों की तरह महसूस कराते हैं।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝑆𝑢𝑛𝑎𝑛𝑑𝑎 𝑆ℎ𝑎𝑟𝑚𝑎 ਸੁਨੰਦਾ ਸ਼ਰਮਾਂ (@sunanda_ss)

उन्होंने आगे लिखा था- 'उन्होंने मुझे मानसिक रूप से परेशान किया। मैं कई दिनों तक अपने कमरे में अकेले रोती रहती थी और कभी-कभी तो खुदकुशी करने के बारे में भी सोचने लगी थी। लेकिन फिर भी मैंने अपने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखने की कोशिश की, क्योंकि मुझे पता था कि अगर मैं अपनी परेशानियों को बाहर लाऊं, तो मैं और भी मुसीबत में फंस सकती हूं।'
इसके साथ ही सिंगर ने कहा था- 'पिछले दो सालों से मैं बार-बार कह रही थी कि कृपया मेरी मदद करें, लेकिन अब मुख्यमंत्री के समर्थन से मेरी समस्या को सुना गया। मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मेरी आवाज सुनी। आपने सिर्फ मेरी ही नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं की आवाज को सुना है जो कभी अपने हक के लिए नहीं लड़ पाईं। इसके साथ ही मैं पंजाब मीडिया का भी धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने इस मुद्दे में मेरा समर्थन किया।'
 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News