Pictures: बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर हिमांशी ने चंडीगढ़ में थ्रो की पार्टी, एक साथ 5 केक काट आसिम ने लेडी लव संग मनाया जश्न

Tuesday, Jul 13, 2021-12:12 PM (IST)

मुंबई: 'बिग बाॅस 13' फेम आमिस रियाज 13 जुलाई को अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर आसिम की लेडी लव और सिंगर हिमांशी खुराना ने चंडीगढ़ में एक पार्टी रखी। बर्थडे से एक दिन पहले की पार्टी की तस्वीरें कपल ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं।

PunjabKesari

हिमांशी ने गोल्डन, व्हाइट कलर के गुब्बारों से कमरे को सजाया था। कमरे के पर्दे पर हैप्पी बर्थडे आसिम लिखा था। बर्थडे बाॅय आसिम के लिए हिमांशी ने 5 केक आर्डर किए थे।

PunjabKesari

इन केक पर आमिस के नाम के अल्फाबेट लिखे थे। एक तस्वीर में आसिम के चेहरे पर केक लगाए नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

आसिम के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंटरनेट पर छाईं हुईं हैं।  

PunjabKesari

आसिम और हिमांशी की मुलाकात 'बिग बाॅस 13' में हुईं थी। इस दौरान आसिम हिमांशी के प्यार में पड़ गए थे। उन्होंने नेशनल टीवी पर हिमांशी को प्रपोज किया था।

PunjabKesari

वहीं हिमांशी ने भी आसिम के लिए अपना 9 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया। बिग बाॅस से निकलने के बाद दोनों का रिश्ता और गहरा हो गया। दोनों को कई बार एक दूसरी की फैमिली के साथ वक्त बिताते देखा जाता है। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News