स्टेज 3 कैंसर के बावजूद रमजान में उमराह करने पहुंचीं Hina Khan, हिजाब पहनकर शेयर की तस्वीरें

Sunday, Mar 16, 2025-06:25 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं। हालांकि, वह अपनी स्थिति को लेकर बेहद सकारात्मक हैं और हर पल को खुशी से जी रही हैं। हाल ही में, हिना खान रमजान के महीने में उमराह करने मक्का पहुंचीं और अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसमें वह हिजाब पहने हुए नजर आईं।

उमराह करने पहुंची हिना खान 

हिना खान भले ही इन दिनों एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी उमराह की यात्रा की तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। इनमें से एक तस्वीर में हिना ग्रीन कलर का हिजाब पहने हुए सेल्फी लेती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह अपने भाई के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा, 'दिल में आरजू जगी और अल्लाह ने कबूल फरमाई। सब लास्ट मोमेंट पर प्लान किया था और ठीक से हो भी गया।' हिना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस भी उनपर खूब प्यार बरसा रहे हैं।

PunjabKesari

हिना खान का करियर और निजी जिंदगी

हिना खान पहले टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से चर्चा में आई थीं, जहां उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने कई शोज और फिल्मों में काम किया। हाल ही में, हिना खान कुकिंग रिएलिटी शो 'मास्टर शेफ' में भी दिखाई दी थीं, जहां वह अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ आई थीं और दोनों ने वहां अपनी शादी का मेन्यू डिसाइड किया था। इस दौरान उन्होंने शो में कंटेस्टेंट्स और जजेस के साथ खूब मस्ती भी की थी।

हिना खान का कैंसर से संघर्ष

हालांकि, हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं और उनका इलाज जारी है। इस कठिन दौर में भी वह अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और अपनी सेहत से जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, ताकि उनके फैंस उनके संघर्ष को समझ सकें।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News