20 साल के हाॅलीवुड रैपर की गोली मारकर हत्या, कार में मिला छलनी शव

Tuesday, Jun 19, 2018-01:05 PM (IST)

लंदन: हाॅलीवुड रैपर 'ट्रिपल एक्स टेनटैसियन' की 20 साल की उम्र में मौत हो गई है। इनका असली नाम जाहसे ओनफ्रॉय है। सोमवार शाम को गोली मारकर इनकी हत्या कर दी गई। खबरों के मुताबिक दक्षिण फ्लोरिडा में रैपर की हत्या तब की गई जब वो मोटरसाइकिल खरीद रहे थे।

 

PunjabKesari

 

 एक महिला ने बताया कि मोटरसाइकिल डीलरशिप के बाहर रैपर के ऊपर कई राउंड गोलियां चलाई गई। महिला ने बताया, "उसने तीन बार फायरिंग की आवाज सूनी। जब वह अपने बच्चे को लेकर नजदीक आई तो उसने देखा कि कार में रैपर की बॉडी पड़ी है। उसका मुंह खुला था और हाथ बाहर की ओर निकले थे।"

 

PunjabKesari

 

पुलिस के मुताबिक टेनटैसियन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रैपर की हत्या किस वजह से की गई इस बात का सही खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने इसे लूट में हुई हत्या का मामला करार दिया है। हमलवारों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

 

PunjabKesari

 

बता दें कि टेनटैसियन को विवादित रैपर के तौर पर जाना जाता है। उन पर घरेलू हिंसा का मामला भी चल रहा था।


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News