''यह वाकई एक बुरी फिल्म थी.. ''नादानियां'' की फ्लॉप पर इब्राहिम का बयान, अपनी ट्रोलिंग पर बोले-एक दिन अच्छी मूवी जरूर दूंगा

Monday, Oct 20, 2025-01:25 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने इसी साल फिल्म 'नादानियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस खुशी कपूर लीड रोल में नजर आई थीं। हालांकि, उनकी ये फिल्म दर्शकों का खास दिल नहीं जीत पाई और इब्राहिम को इसके लिए बुरी तरह ट्रोल किया गया था। वहीं, अब हाल ही में नादानियां एक्टर ने अपनी फिल्म को लेकर हुई ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी और अपनी डेब्यू मूवी को खराब बताया।

 

हाल ही में एक बातचीत में इब्राहिम अली खान ने अपनी पहली मूवी के बारे में कहा, "कुछ समय पहले तक सब मेरे लॉन्च का इंतजार कर रहे थे और नादानियां के बाद हाइप बहुत कम हो गया। उन्होंने मुझे लगातार ट्रोल किया और कहा- 'वह बस यही नहीं कर पाएगा'। यह बहुत निचला स्तर है और मुझे लगातार इसका बुरा लगता है। मैं साफ-साफ कहूंगा कि यह वाकई एक बुरी फिल्म थी।"

 आगे अपनी ट्रोलिंग पर भी बात करते हुए इब्राहिम ने कहा कि उन्हें यकीन है कि एक दिन वह सफल मूवी देंगे। बकौल एक्टर, "यह वाकई बहुत बुरा था। यह एक तरह की संस्कृति बन गई थी कि 'अरे, चलो उस फिल्म को ट्रोल करते हैं।' कुछ लोग इसे सिर्फ इसलिए ट्रोल कर रहे थे क्योंकि उन्होंने सुना था कि कोई और इसे ट्रोल कर रहा है। यह सही नहीं था, लेकिन अगर मैं अब फ्यूचर में कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म दूंगा तो मुझे भी यही रिस्पॉन्स चाहिए। उन्हें मेरे पीछे पागल हो जाना चाहिए।"

 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News