सोने के कारोबारी से इश्क लड़ा रही हैं संजय कपूर की बेटी शनाया ! कॉलेज में हुई थी पहली मुलाकात
Saturday, Mar 29, 2025-02:59 PM (IST)

मुंबई : संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर इन दिनों अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म "आँखों की गुस्ताखियां" को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी नजर आएंगे। हालांकि उनकी प्रोफैशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनाया कपूर मुंबई के गोल्ड बिजनेसमैन करण कोठारी को डेट कर रही हैं। कहा जा रहा है कि दोनों कॉलेज स्वीटहार्ट्स रहे हैं और अब भी एक-दूसरे के काफी करीब हैं हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते की औपचारिक पुष्टि नहीं की है।
शनाया ने हाल ही में अपनी डेब्यू फिल्म की अनाउंसमेंट की जिस पोस्ट पर करण ने कमेंट किया था।करण ने लिखा- 'सालों से जो सपना देख रही हो उसे पूरा करने का समय आ गया है। वो अपने सपने को अब रियलिटी में बदल रही हैं। करण के इस कमेंट के बाद से दोनों के साथ होने के कयास लगाए जा रहे हैं।'
शनाया कपूर ने करण के गोल्ड ब्रांड के लिए फोटोशूट भी करवाया था। उनकी फोटोज खूब वायरल हुई थीं।
शनाया कपूर के लिए यह साल बेहद व्यस्त रहने वाला है क्योंकि वह अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म "आँखों की गुस्ताखियां" की तैयारी में जुटी हुई हैं। यह एक म्यूजिकल ड्रामा है जिसमें वह विक्रांत मैसी के साथ नजर आएंगी।रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म रस्किन बॉन्ड की प्रसिद्ध शॉर्ट स्टोरी "The Eyes Have It" से प्रेरित है। फिल्म में शनाया एक थिएटर एक्ट्रेस की भूमिका निभा रही हैं जबकि विक्रांत मैसी एक नेत्रहीन संगीतकार के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म मिड-2025 में रिलीज होने की संभावना है। फैंस को शनाया के बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है।