नदी किनारे चिल...राघव जुयाल संग पहाड़ों में घूम रही हैं शहनाज गिल! जी रही हैं देसी लाइफ
Tuesday, Apr 30, 2024-03:12 PM (IST)
मुंबई:'पंजाब की कैटरीना' यानि शहनाज गिल इन दिनों मायानगरी की चकाचौंध से दूर पहाड़ों में सकून से पल बिता रही हैं। इस ट्रिप की कई तस्वीरें और वीडियोज शहनाज ने इंस्टा पर शेयर किए हैं।
वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि शहनाज कोरियोग्राफर और अपने खास दोस्त राघव जुयाल के साथ इस ट्रिप को एंजाॅय कर रही हैं।
दरअसल, राघव भी इस समय पहाड़ों में हैं। ऐसे में फैंस का कहना है कि शहनाज भी उन्हीं के साथ हैं। वहीं अब शहनाज ने एक बार फिर अपने इस ट्रिप से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं। तस्वीरों में शहनाज नदी किनारे कैंडिड पोज दे रही हैं।
ग्रे टाॅप,ब्लैक ट्राउजर, खुले बाल और नो-मेकअप में उनका कैजुअल लुक देखने को मिल रहा है। नेचर में शहनाज कितना एंजाॅय कर रही हैं ये उनके चेहरे की खुशी साफ बता रही है। एक वीडियो में शहनाज नदी किनारे दिल खोलकर डांस कर रही हैं। फैंस शहनाज की इन तस्वीरों और वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि लंबे समय शहनाज और राघव की डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं हालांकि दोनों ने एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताया है।
काम की बात करें तो शहनाज जल्द ही वरुण शर्मा के साथ 'सब फर्स्ट क्लास' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह नोरा फतेही, जाॅन अब्राहम के साथ फिल्म '100 पर्सेंट' में दिखेंगी।