दूसरी बार मां बनने के बाद बाल झड़ने की समस्या से परेशान हुईं इशिता दत्ता, बोलीं- मुझे कितने बालों को और अलविदा कहना पड़ेगा

Monday, Oct 13, 2025-05:31 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता दत्ता इस साल जून में दूसरे बच्चे की मां बनी। एक बेटे के बाद उन्होंने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया। दूसरी बार मां बनने के बाद इशिता अक्सर मदरहुड को लेकर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वहीं, अब हाल ही में  इशिता ने अपनी डिलीवरी के बाद के फेज से जुड़ी बड़ी परेशानी के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि उनके बाल काफी ज्यादा झड़ रहे हैं, जो उनके लिए काफी भयानक अनुभव है। तो आइए जानते हैं इशिता ने आगे और क्या कहा..

 

PunjabKesari
 

वीडियो में इशिता कहती हैं कि प्रेग्नेंसी और डिलीवरी से जुड़ी कई ऐसी परेशानियां होती हैं जो इस खास वक्त को थोड़ा मुश्किल बना देती हैं। हार्मोन के बदलाव के कारण महिलाओं को पोस्टपार्टम डिप्रेशन और बाल झड़ने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर ये परेशानियां न होतीं तो मां बनने का सफर बहुत खूबसूरत होता।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ishita Dutta Sheth (@ishidutta)


वीडियो में इशिता बालों से भरा हुआ ब्रश दिखाती हैं और कहती कि कार में बैठकर जब वे अपने बालों को कंघी कर रही थीं, तो अचानक इतने सारे बाल गिरने लगे कि उन्होंने कंघी करना बीच में ही रोक दिया। ये देखकर उन्हें काफी घबराहट हुई। इशिता ने आगे बताया कि उनके डॉक्टरों ने कहा है कि बाल झड़ने की समस्या कई कारणों से हो सकती है। वे खुद भी इस बात को समझने की कोशिश कर रही हैं कि इस बार ऐसा क्यों हुआ।

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- 'ये अब तक का सबसे बुरा हेयरफॉल है, खासकर डिलीवरी के बाद, लेकिन मेरे डॉक्टरों ने कुछ और कारण भी बताए हैं, जिनके बारे में मैं जल्द ही बात करूंगी। मुझे नहीं पता कि बाल झड़ने की यह समस्या कब तक चलेगी या मुझे कितने बालों को और अलविदा कहना पड़ेगा, लेकिन मैं जानती हूं कि ये सिर्फ एक दौर है जो जल्दी ही खत्म हो जाएगा।'

आगे इशिता ने ऐसी प्रॉब्लम से जूझ रही महिलाओं को हौसला देते हुए कहा- पोस्टपार्टम से गुजर रही सभी मदर के लिए, मैं जानती हूं कि आप किस दौर से गुजर रही हैं और मैं आपको अपना प्यार भेज रही हूं।' 


बता दें कि इशिता दत्ता ने जुलाई 2023 में अपने पति वत्सल सेठ के साथ अपने पहले बच्चे यानी बेटे का स्वागत किया था। वहीं, इस साल जून में बेटी की मां बनकर उनकी फैमिली कम्पलीट हो गई है। अपने दोनों बच्चों के साथ ये कपल काफी खुश है।

वर्क फ्रंट पर इशिता दत्ता
वर्कफ्रंट की बात कर तो इशिता दत्ता 'दे दे प्यार दे 2' में नजर आने वाली है। अजय देवगन स्टारर ये फिल्म 14 नवंबर 2025 में रिलीज होगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News