''रास्ते पर ही दम तोड़ देगा..जाम में फंसी एंबुलेंस को रास्ता न मिलने पर भड़के की श्रॉफ, कहा- इनका खोपड़ी किधर है?
Tuesday, Sep 16, 2025-03:39 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के जग्गू दादा उर्फ जैकी श्रॉफ फिल्मों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों और अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। वहीं, अब हाल ही में जैकी ने मुंबई में ट्रैफिक जाम में फंसी एक एंबुलेंस का वीडियो शेयर कर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि ऐसे तो मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देगा। अब इस क्लिप पर लोगों के खूब रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जाम में फंसे हैं और उनकी कार के आगे एक एम्बुलेंस खड़ी है, जिसका सायरन बज रहा है लेकिन कोई रास्ता नहीं दे रहा है। इस पर वह पीछे से कहते सुनाई दे रहे हैं, 'रास्ते पर ही दम तोड़ देगा। तो रोड बनाना चाहिए, इन लोगों को समझना चाहिए आगे ड्राइवर लोगों को। मगर इनका खोपड़ी किधर है?'
जैकी श्रॉफ वीडियो में एंबुलेंस के आगे खड़ी गाड़ियों के ड्राइवर पर अपनी गुस्सा निकाल रहे हैं। वहीं, उनके इस वीडियो पर यूजर्स के खूब कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'दादा रोड क्वॉलिटी को लेकर भी वीडियो बनाओ। गड्ढे इतने हैं कि आधा ट्रैफिर उससे ही हो जाता है।' दूसरे ने कहा, 'वाह दादा क्या बात है।' अन्य ने लिखा, 'रोड की स्थिति पर भी कुछ बोल दो।'
जैकी श्रॉफ का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकी श्रॉफ को आखिरी बार 'तन्वी द ग्रेट' में देखा गया था। उन्होंने इसमें कैमियो किया था। अब वह कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगे। इसके अलावा, वह अक्षय कुमार के साथ 'वेलकम टू जंगल' में भी नजर आएंगे।