आशा पारेख के बर्थडे पर जैकी श्रॉफ ने अपने फॉर्महाउस में होस्ट की पार्टी, सेलिब्रेशन में शामिल हुईं दिग्गज एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड वहीदा रहमान
Sunday, Oct 03, 2021-03:30 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज और खूबसूरत एक्ट्रेस आशा पारेख ने 2 अक्टूबर को अपना 79वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर मशहूर एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपने फार्महाउस पर उनके लिए लंच पार्टी होस्ट की, जहां बर्थडे गर्ल का बर्थडे खास बनाने के लिए उनकी बेस्ट फ्रेंड वहीदा रहमान भी शामिल हुई। अब एक्ट्रेस के सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
फिल्म निर्माता खालिद मोहम्मद ने जैकी के फार्महाउस में आशा पारेख के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि गुब्बारे और केक के बीच बीच में आशा पारेख बेहद खुश दिखाई दे रही हैं। इस दौरान जैकी श्रॉफ और वहीदा रहमान उनके साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।
तस्वीर शेयर करते हुए, खालिद ने लिखा- आशा पारेख जी के जन्मदिन की शाम जैकी श्रॉफ ने अपनी बेस्टी वहीदा रहमान की उपस्थिति में अपने फार्महाउस में केक और सुपर लंच के साथ इसकी शुरुआत की।
फैंस एक्ट्रेस के इस बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।