वडोदरा सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद लॉ स्टूडेंट पर भड़का जाह्नवी का गुस्सा, बोलीं- यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता
Sunday, Mar 16, 2025-11:19 AM (IST)

मुंबई. वडोदरा के करोल बाग इलाके में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देशभर को झकझोर कर रख दिया है। वहीं, अब हाल ही में इस घटना को आरोपी लॉ स्टूडेंट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपना गुस्सा व्यक्त किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी रक्षित चौरसिया (20) ने कथित तौर पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए नियंत्रण खो दिया और राहगीरों को कुचल दिया। हादसे के बाद रक्षित कार से बाहर निकला और चिल्लाने लगा, "एक और राउंड!" उसकी यह हरकत देखकर लोगों का गुस्सा भड़क गया। वहीं, जाह्नवी कपूर ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "यह बेहद डरावना और गुस्सा दिलाने वाला है। यह सोचकर मन खराब हो जाता है कि कोई इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकता है। चाहो वह नशे में हो या न हो, यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।" एक्ट्रेस का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
15 मार्च को एएनआई से बात करते हुए रक्षित ने दावा किया कि वह नशे में नहीं था। उसने हादसे का कारण एक गड्ढे और एयरबैग को बताया। उसका कहना था, "चौराहे के पास एक गड्ढा था। मैंने उसे पार करने की कोशिश की, तभी मेरी कार आगे चल रहे स्कूटर से टकराई। उसी वक्त एयरबैग खुल गया, जिससे मुझे कुछ दिखाई नहीं दिया और यह हादसा हो गया।" हालांकि, पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया और घटना की पूरी जांच कर रही है।
वहीं, एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही वरुण धवन के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा, वह सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी में भी दिखेंगी।