ऑफ शोल्डर शिमरी गाउन में जाह्नवी ने लगाया ग्लैमर का तड़का, रेड कार्पेट पर दिए जबरदस्त पोज
Friday, Mar 21, 2025-02:42 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। इसके साथ ही, वे अपनी स्टाइल और फैशन सेंस के लिए भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच हाल ही में, हसीना को एक अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट किया गया, जहां वो अपने लुक से ग्लैमर का तड़का लगाती दिखीं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब इंटरेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान जाह्नवी कपूर रेड कलर के ऑफ-शोल्डर शिमरी गाउन में बेहद ग्लैमरस दिखीं। इसके साथ उन्होंने ग्लॉसी मेकअप किया और अपने बालों को वेवी लुक दिया, जिसमें वह और भी स्टाइलिश और आकर्षक लगीं।
अपने लुक को जाह्नवी ने स्लीक डायमंड नेकपीस, हाथ में एक ब्लैक कलर का बैंड और हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया, जिसमें हसीना की ब्यूटी देखते ही बन रही थी।
रेड कार्पेट पर अपने लुक का जलवा बिखेरते हुए जाह्नवी पैपराजी के साथ जबरदस्त पोज देती दिखीं।
जाह्नवी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, और फैंस भी उनके इस शानदार लुक को खूब पसंद कर रहे हैं। उनकी खूबसूरत तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
काम की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में दिखाई देंगी, जिसमें उनके साथ वरुण धवन भी हैं। शशांक खेतान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी।