कामिनी कौशल की प्रेयर मीट में पहुंचीं जया बच्चन और वहीदा रहमान, दिवंगत एक्ट्रेस को दी श्रद्धांजलि

Wednesday, Nov 19, 2025-03:24 PM (IST)

मुंबई. हिंदी सिनेमा की दिग्गज कलाकार कामिनी कौशल का 14 नवंबर को 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं, मंगलवार को कामिनी कौशल के सम्मान में मुंबई में प्रेयर मीट का आयोजन किया गया, जिसमें कई बड़े सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। इसी बीच दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंची दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन और वहीदा रहमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


कामिनी कौशल की प्रार्थना सभा में जया बच्चन सफेद सूट में गंभीर भाव से प्रेयर मीट में शामिल हुईं। वहीदा रहमान, जो खुद भी इंडस्ट्री की लेजेंडरी एक्ट्रेस हैं, पारंपरिक साड़ी में पहुंचीं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दोनों ने कामिनी कौशल के परिवार से मुलाकात की और इस कठिन समय में अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इसके अलावा वरिष्ठ एक्टर रजा मुराद सहित अन्य कई कलाकार भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सिनेमा की शान थीं कामिनी कौशल

40 और 50 के दशक में कामिनी कौशल का नाम बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में शुमार था। उन्होंने कई प्रतिष्ठित सेलेब्स के साथ काम किया। उनकी मशहूर फिल्मों में नीचा नगर, आग, शहीद, शबनम, उपकार, हीर–रांझा जैसी कई यादगार फिल्में शामिल हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News