लॉस एंजिल्स में स्पॉट हुए हैली और जस्टिन बीबर की जबरदस्त केमिस्ट्री, ब्लैक लैदर कोट में कॉर्डिनेट करता दिखा कपल
Saturday, Oct 14, 2023-04:49 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. हैली बीबर और जस्टिन बीबर हॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉवरफुल कपल्स में से एक हैं, जो अक्सर अपनी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीतते हैं। बीते दिन कपल को लॉस एंजिल्स में स्पॉट किया गया, जहां दोनों अपनी जबरदस्त जोड़ी देखने को मिली। अब हैली-जस्टिन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि 26 साल की हैली ब्लैक मिनी स्कर्ट, व्हाइट टॉप के साथ लैदर ब्लैक जैकेट में काफी स्टाइलिश लग रही हैं।
इस ड्रेसअप के साथ ब्लैक एंड व्हाइट स्नीकर्स पहने वह अपनी टोन्ड लेग्स को फ्लॉन्ट कर रही हैं।
वहीं, 29 वर्षीय जस्टिन रेड टी-शर्ट के साथ ब्लैक लैदर कोट और मैचिंग पैंट में परफेक्ट लग रहे हैं। एक साथ दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। कैमरे के सामने जस्टिन और हैली एक दूजे संग गजब पोज दे रहे हैं।