चेहरा छिपाए पत्नी संग चर्च के बाहर स्पाॅट हुए जस्टिन बीबर, हैरान-परेशान दिखी हैली
Thursday, Feb 29, 2024-02:49 PM (IST)
लंदन: पाॅप सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बाल्डविन बीबर हाॅलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों को अक्सर साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। वहीं बीते दिनों हैली के पिता स्टीफन बाल्डविन ने फैंस को चिंतित कर दिया है क्योंकि उन्होंने हैली बाल्डविन और उनके पति जस्टिन बीबर के लिए सार्वजनिक प्रार्थना का अनुरोध किया था।
उन्होंने ये सब कुछ क्यों कहा इसका कोई कारण नहीं बताया हालांकि फैंस जरूर परेशान कर दिए थे। फैंस इस बात से परेशान है कि कपल की मैरिड लाइफ में सब ठीक है या नहीं। इसी बीच इस कपल को LA में एक चर्च के बाहर देखा गया।
कपल इस दौरान थोड़ा परेशान दिखा। इस दौरान हैली चमकीले येलो कलर के अर्गील स्वेटर और बैगी जींस में स्टाइलिश दिखीं। मिनिमल मेकअप, रेड लिपस्टिक हैली के लुक को परेफ्ट बना रहे हैं।
वहीं जस्टिन ब्लैक स्वेटर और बेज कलर की पैंट में कूल दिखे। इस दौरान जस्टिन ने अपने चेहरे को बड़े से स्कार्फ से ढक रखा था।
कपल की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं।