''कच्चा बादाम गर्ल'' अंजलि अरोड़ा जल्द बनने जा रही हैं दुल्हन, शुरू की शादी की शॉपिंग, बोलीं- ''मेरे सजना आ रहें हैं''
Friday, Jan 10, 2025-11:04 AM (IST)
मुंबई. 'कच्चा बादाम गर्ल' के नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट तस्वीरों और वीडियोज से हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं। अपने काम के अलावा अंजलि लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। फैंस अच्छे से जानते हैं कि अंजलि आकाश सनसनवाल को डेट कर रही हैं और इसी वजह से अक्सर लोग उनसे शादी के बारे में सवाल करते रहते हैं। इसी बीच अंजलि ने अपनी शादी की तैयारी शुरू होने की जानकारी दी, जिससे उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं।
मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अंजलि अरोड़ा का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में अंजलि एक कैफे में बैठी हुईं नजर आ रही हैं और ड्रिंक का मजा ले रही हैं। उनके पास कई शॉपिंग बैग्स भी रखे हुए हैं, जो वीडियो में साफ नजर आ रहे हैं। इस दौरान अंजलि पैपराजी से कहती हैं, "बहुत ही जल्द मेरी शादी हो रही है, शॉपिंग चालू कर दी है मैंने। आप सब भी मेरी शादी में इन्वाइटेड हो, मेरे सजना आ रहे हैं और बहुत जल्द शादी होगी हमारी।"
हालांकि, अंजलि ने अपनी शादी की तारीख और उनके दूल्हे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। लेकिन वीडियो में उनकी शादी के बारे में बात करने का अंदाज और शॉपिंग के बैग्स देखकर फैंस के बीच हलचल मच गई है।
इस वीडियो पर अंजलि अरोड़ा के फैंस के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "क्या अपनी शादी में भी कच्चा बादाम पर डांस करेगी?" वहीं, दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "मुबारक हो मुनव्वर भाई और भाई!" कुछ यूजर्स ने तो यह भी पूछा कि अंजलि किससे शादी कर रही हैं।
बता दें, लॉकअप शो में अंजलि और मुनव्वर का फेक रोमांस दिखाया गया था, लेकिन जब शो खत्म हुआ, तो अंजलि ने अपने असली बॉयफ्रेंड को दुनिया से मिलवा दिया। इस वजह से अंजलि को ट्रोल भी किया गया था।