दिवाली पार्टी में काजोल ने बेटी नीसा को किया फेल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

Monday, Oct 13, 2025-12:31 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड के पावर कपल काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश लुक्स की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में, मां काजोल के साथ डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में पहुंची नीसा ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। खास बात यह रही कि पार्टी में दोनों के लुक्स इतने कॉम्पेटिटिव और क्लोज लग रहे थे कि सोशल मीडिया पर लोग काजोल को नीसा की बहन कहने लगे।

दिवाली पार्टी में खास अंदाज में दिखीं मां-बेटी
12 अक्टूबर की शाम मनीष मल्होत्रा के घर पर आयोजित दिवाली पार्टी में बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे शामिल हुए। इस मौके पर काजोल सुनहरे रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं, जबकि उनकी बेटी नीसा देवगन ने सफेद डिजाइनर साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा। दोनों ने साथ में मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज़ दिए, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

PunjabKesari

नीसा देवगन का ग्लैमरस लुक, सर्जरी के चर्चे भी तेज
नीसा देवगन बचपन से ही लाइमलाइट में रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी पहले और अब की तस्वीरों की तुलना करने पर उनका लुक काफी बदल चुका है। जहां पहले उनका रंग थोड़ा गहरा था, वहीं अब उनकी त्वचा गोरी और निखरी हुई नजर आती है। इस बदलाव को लेकर कई बार उनकी सर्जरी की खबरें भी सामने आई हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
PunjabKesari

सोशल मीडिया पर फैंस के मजेदार रिएक्शन
नीसा और काजोल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस ने दोनों की खूबसूरती की जमकर तारीफ की। कुछ ने लिखा कि दोनों इतनी सुंदर हैं कि मां बेटी की बजाय बहन लग रही हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने नीसा की तुलना काजोल से करते हुए कहा कि वे अपनी मां की तरह ही स्टाइलिश और क्लासी कपड़े पहनें तो अच्छा लगेगा। कुछ ने मजाक में यह भी कहा कि अगर नीसा ‘मासी’ की तरह कपड़े पहनेंगी तो उनका डेब्यू फ्लॉप हो सकता है। एक यूजर ने लिखा, "51 साल की काजोल, 22 साल की नीसा पर भारी पड़ रही हैं।" तो किसी ने कहा, "नीसा अपनी मां से ज्यादा सुंदर लग रही हैं।"

काजोल-नीसा की जोड़ी बनी सोशल मीडिया सेंसेशन
मां और बेटी के इस ग्लैमरस अंदाज ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी इस वीडियो में साफ नजर आ रही है, जिससे उनके फैंस बहुत खुश हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि काजोल और नीसा देवगन की जोड़ी अभी से ही लोगों को खूब पसंद आ रही है।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News