विदेशी बॉयफ्रेंड संग तलाकशुदा एक्ट्रेस ने की सीक्रेट वेडिंग,बोलीं- मेरी एक बेटी..

Monday, Sep 30, 2024-12:26 PM (IST)


मुंबई: अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन दूसरी बार दुल्हन बन गईं हैं। जी हां,कल्कि कोचलिन ने इजरायली बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग से शादी रचाई। उसका खुलासा हाल ही में कल्कि ने किया।  

PunjabKesari

 

कल्की ने कहा-'अब मैं शादीशुदा हूं और मेरी एक बेटी भी है। मुझे नहीं लगता कि मेरे पास इन सब बेकार बातों के लिए समय है। मुझे ऐसा लगता है कि ऐसा पहले होता था, हमारी अपनी कुछ सीमाएं और नियम होने चाहिए।'

PunjabKesari

शादी से पहले हो गईं थी प्रेग्नेंट 

अनुराग कश्यप से तलाक के बाद कल्कि इज़रायली बॉयफ्रेंड संग रिश्ते में थीं। गाय हर्शबर्ग से शादी करने से पहले ही कल्कि प्रेग्नेंट हो गईं थी।  फरवरी 2020 उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था।  

PunjabKesari

 

गौरतलब है कि कल्कि कोचलिन ने पहले हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप से शादी की थी। दोनों ने साल 2011 में शादी की थी, मगर इन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। शादी के 4 साल बाद ही अनुराग और कल्की ने साल 2015 में तलाक ले लिया। हालांकि आज भी दोनों दोस्तों की तरह रिश्ता रखते हैं और अनुराग की बेटी की शादी में भी कल्की शरीक हुई थीं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News