किसान अंदोलन पर टिप्पणी कर विवादों में घिरी कंगना को नहीं मिला छुटकारा, कोर्ट ने नहीं दी राहत, कहा-आपने इसमें मसाला डाला है
Friday, Sep 12, 2025-02:19 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में हैं। किसान आंदोलन के दौरान की गई उनकी टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा बयान देते हुए उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कसा तंज
सुनवाई के दौरान जस्टिस संदीप मेहता ने कंगना के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, “यह कोई साधारण ट्वीट नहीं था, आपने इसमें मसाला डाला है। यही तो ट्रायल का मुद्दा है।”
कंगना की याचिका वापस
कंगना रनौत ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मानहानि मामले को खारिज करने की मांग की थी, लेकिन सुनवाई के दौरान उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली। उनकी ओर से दलील दी गई कि मूल ट्वीट उन्होंने शिकायतकर्ता के खिलाफ नहीं लिखा था, बल्कि शाहीन बाग प्रदर्शन से जुड़े एक अन्य मुद्दे पर टिप्पणी की थी।
कोर्ट का जवाब
कंगना के वकील ने कहा कि निचली अदालत ने समन जारी करते समय उनकी सफाई पर गौर नहीं किया। साथ ही यह भी दलील दी गई कि कंगना पंजाब में ट्रायल अटेंड करने नहीं जा सकतीं। इस पर जस्टिस मेहता ने साफ कहा कि ट्रायल कोर्ट का काम केवल शिकायत में दर्ज तथ्यों की जांच करना है, न कि आरोपी की सफाई पर विचार करना।
क्या है पूरा मामला?
यह विवाद साल 2021 के किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ है। पंजाब के बठिंडा जिले की 73 वर्षीय महिंदर कौर ने जनवरी 2021 में कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि कंगना ने एक री-ट्वीट में उन्हें शाहीन बाग आंदोलन की उस बुजुर्ग महिला से जोड़ दिया था, जो पहले नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोध प्रदर्शन का हिस्सा रही थीं। महिंदर कौर का कहना था कि कंगना द्वारा लगाया गया यह आरोप पूरी तरह से झूठा है और इससे उनकी छवि धूमिल हुई है।