कंगना ने अपने संघर्ष को बताया शाहरुख की तुलना में ज्यादा मुश्किल, कहा- वो दिल्ली के कॉन्वेंट में पढ़े और में ऐसे गांव से..

Tuesday, Oct 14, 2025-03:40 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस व सांसद कंगना रनौत कभी फिल्मों तो कभी अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं, हाल ही में कंगना एक इवेंट में शाहरुख खान और अपने संघर्ष की तुलना करती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने अपने स्ट्रगल को शाहरुख की तुलना में ज्यादा मुश्किल बताया। अब बॉलीवुड क्वीन का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।


दरअसल, कुछ दिनों पहले कंगना ने दिल्ली में हुए एक इवेंट में अपने करियर को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा- ‘मुझे इतनी सक्सेस क्यों मिली? शायद ही कोई और होगा जो गांव से आकर मेनस्ट्रीम में इतनी सक्सेस हासिल कर पाया हो। आप शाहरुख खान की बात करें, वे दिल्ली से हैं, कॉन्वेंट में पढ़े हैं। लेकिन मैं एक ऐसे गांव (भांबला) से हूं, जिसके बारे में किसी ने सुना भी नहीं होगा।’  

 

 

बता दें, कंगना रनौत का जन्म हिमालच प्रदेश के मंडी जिले के एक छोटे से कस्बे भांबला में हुआ। उनकी मां एक स्कूल टीचर थीं, पिता अपना व्यवसाय करते थे। फिल्मी बैकग्राउंड न होने के बावजूद भी कंगना ने गांव से निकलकर इंडस्ट्री में अपनी दमदार पहचान बनाई। परिवार की नाराजगी के बावजूद वह दिल्ली आईं, थिएटर में अभिनय करना शुरू किया। साल 2006 में उन्होंने फिल्म ‘गैंगस्टर’ से  बॉलीवुड डेब्यू किया और इसके बाद कई फिल्मों में नजर आईं।

 

वहीं, अब खबरें हैं कि कंगना रनौत जल्द ही एक हॉलीवुड फिल्म में नजर आ सकती हैं। इससे पहले कंगना को इस साल की शुरुआत में रिलीज हुी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News