ब्लैक ब्यूटी बन रैंप पर छाईं सुष्मिता सेन, साधना हेयरकट में हसीना को पहचानना हुआ मुश्किल
Wednesday, Oct 08, 2025-01:43 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फॉर्मर मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन अक्सर अपने स्टाइलिंग सेंस से लोगों का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में सुष्मिता सेन ने बॉम्बे फैशन वीक में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपने गॉर्जियस लुक से हर किसी को इंप्रेस कर दिया है। सुष्मिता के न्यू हेयरकट ने तो हर किसी का ध्यान खींचा।
49 साल की सुष्मिता सेन फैशन डिजाइनर सोनाली जैन के लिए रैंप पर उतरी थीं।गोल्डव वर्क वाला ब्लैक कलर का हैवी लहंगा पहने सुष्मिता बेहद गॉर्जियस दिख रही थीं। इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज और नेट का दुपट्टा कैरी किया था।
लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने हैवी गोल्डन नेकलेस पेयर किया था। स्मोकी आई मेकअप और डार्क रेड लिपस्टिक उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं।इस दौरान सुष्मिता का साधना हेयरकट देखने को मिला। इस लुक में वो काफी क्यूट और क्लासी लग रही थीं।
इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'आई लव यू सोनाली जैन। क्या शानदार शो था। मुझे "देवी" उत्सव का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद!. सचमुच बहुत प्यारा।'
काम की बात करें तो सुष्मिता को हाल ही में वेब सीरीज 'आर्या 3' में देखा गया था, जो एक क्राइम-थ्रिलर ड्रामा सीरीज है। यह शो एक स्वतंत्र महिला आर्या की कहानी है, जो अपने परिवार की रक्षा और अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए माफिया गिरोह में शामिल होती है।