'अधिकतर एक्ट्रेस करती हैं फ्री में काम..कंगना ने किया दावा, कहा- मेल एक्टर्स के बराबर पैसे लेने वाली वह इकलौती एक्ट्रेस

Wednesday, May 31, 2023-03:46 PM (IST)

 

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने काम से ज्यादा अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह किसी भी मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखती हैं। इतना ही नहीं वह बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर भी कई बार चौकाने वाले खुलासे कर चुकी हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में वह मेल एक्टर्स के बराबर पैसे लेने वाली इकलौती एक्ट्रेस हैं।

 

 

 

कंगना रनौत का कहना है कि वह फिल्म इंडस्ट्री की पहली फीमेल एक्टर हैं जिन्हें मेल एक्टर्स के बराबर फीस मिलती है। कंगना ने कहा कि जहां एक तरफ वे बराबरी के लिए लड़ती हैं वहीं कुछ बड़ी एक्ट्रेसेस फ्री में फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो जाती हैं। ऐसा वे इसलिए करती हैं कि जिससे उनका रोल किसी और न मिल जाए।

 

कंगना ने कहा कि मेरे आने से पहले फीमेल एक्ट्रेसेस इस पुरुषवादी सोच के दायरे में रहकर काम करती थीं। सबको बराबर पैसे मिले, इसके लिए सबसे पहले मैंने आवाज उठाई थी। मैंने देखा कि कुछ ए लिस्टर्स अभिनेत्री फ्री में काम करने को भी तैयार हैं। उन्हें इनसिक्योरिटी रहती थी कि कहीं उनका रोल किसी डिजर्विंग आदमी के पास न चला जाए। इसके बाद मीडिया में फेक आर्टिकल्स छपते हैं कि उन्होंने इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा रुपए चार्ज किए।'


वहीं, कंगना के काम की बात करें तो वह जल्द ही अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News