''मेरे पास शब्द नहीं..इमरजेंसी को मिल रहे प्यार के लिए कंगना ने जताया आभार, पंजाब में फिल्म बैन होने पर छलका दर्द

Monday, Jan 20, 2025-05:38 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ आखिरकार 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म को 13 कट के बाद सीएफएफसी से यू/ए सर्टिफिकेट मिला, लेकिन इसके बावजूद भी यह फिल्म पंजाब में बैन कर दी गई। इसी बीच कंगना ने सोशल मीडिया पर फिल्म को मिल रहे प्यार के लिए आभार व्यक्त किया, साथ ही पंजाब में फिल्म के रिलीज पर लगाए गए प्रतिबंध पर निराशा भी जाहिर की।

 

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "मैं आप सभी का दिल से आभार व्यक्त करती हूं, आपने हमारी फिल्म को इतना प्यार दिया। मेरे पास शब्द ही नहीं हैं, लेकिन मेरे दिल में अभी भी कुछ दर्द है।"

उन्होंने आगे कहा, "इंडस्ट्री में हमेशा कहा जाता था कि पंजाब में मेरी फिल्में बहुत अच्छा प्रदर्शन करती हैं और आज ये दिन है, जब मेरी फिल्म वहां रिलीज ही नहीं हो रही। मेरी फिल्म, मेरे विचार और मेरा देश के प्रति लगाव को दिखाती है। आप फिल्म देखकर खुद तय करें कि ये फिल्म हमें तोड़ती है या जोड़ती है। आपको फिल्म देखनी चाहिए और खुद फैसला करना चाहिए।"

बता दें, ‘इमरजेंसी’ में कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। 


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News