परिवार संग कंगना ने किए शक्तिपीठ के दर्शन: लाल चुनरी...माथे पर टीका..भतीजे को गोद में लिए बर्थडे पर ज्वालामुखी के दर टेका माथा
Saturday, Mar 23, 2024-04:23 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत आज यानि 23 मार्च को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन पर कंगना को हर कोई ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। वहीं अब अपने जन्मदिन पर कंगना ने पूरे परिवार संग 52 शक्तिपीठों में से एक ज्वालामुखी के दर्शन किए हैं।
इस दौरान की तस्वीरें कंगना ने इंस्टा पर शेयर की हैं। तस्वीरों में कंगना मां की भक्ति में डूबी दिख रही हैं। इस दौरान उन्होंने नन्हें भतीजे अश्वत्थामा को गोद में उठाया है। लाल चुनरी ओढ़े माथा पर टीका लगाए कंगना बेहद प्यारी लग रही हैं।
लुक की बात करें तो कंगना सलवार सूट में खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों के साथ कंगना ने लिखा-'इस वर्ष भी मैंने अपने जन्मदिन पे माँ शक्ति के दर्शन किए, हिमाचल में विश्वप्रख्यात बग्लामुखी जी के दर्शन करने के बाद परिवार सहित शक्तिपीठ ज्वाला जी के भी दर्शन किए, इस प्राचीन शक्तिपीठ में माँ सती का स्वाधिष्ठान ( जीभा) भाग गिरा था, यहाँ आदिकाल से ज्योति जल रही है, कोई जल कोई पदार्थ उस ज्वाला को बुझा नहीं सकता, जब पंडित जी ने ज्वाला पर लोटे से जल डाला तो उस जल ने भी अग्नि धारण करली, हर तरफ़ माता के इस दिव्य रूप के दर्शन से श्रद्धालू अचंभित होकर माँ शक्ति के गुणगान करने लगे, मैं बचपन में ज्वाला देवी के दर्शन नियमित रूप से करती थी, आज बहुत सालों बाद माता का बुलावा आया तो सबके सुख और मंगल की कामना की, जय माता दी 🙏' देखें तस्वीरें.....