IIFA अवॉर्ड्स में Kareena ने एक्स बाॅयफ्रेंड को लगाया गले, शाहिद बोले- हम इधर-उधर मिलते रहते हैं
Sunday, Mar 09, 2025-11:57 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : IIFA अवॉर्ड्स 2025 इन दिनों सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में रहे शाहिद कपूर और करीना कपूर। एक्स कपल के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस दौरान दोनों ने स्टेज पर एक-दूसरे को गले लगाया और काफी देर तक बातचीत की। फैंस भी उन्हें साथ देखकर खुश नजर आए। अब इस मुलाकात पर खुद शाहिद कपूर का रिएक्शन सामने आया है।
शाहिद कपूर ने दी प्रतिक्रिया
IIFA Digital Awards के ग्रीन कारपेट पर जब मीडिया ने शाहिद से करीना से हुई मुलाकात के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'हमारे लिए यह कोई नई बात नहीं है। हम स्टेज पर मिले और वैसे भी हम लोग इधर-उधर मिलते रहते हैं।' शाहिद की इस प्रतिक्रिया से साफ है कि उनके और करीना के बीच अब कोई कड़वाहट नहीं है और दोनों एक-दूसरे से दोस्ताना व्यवहार बनाए रखते हैं।
पहले भी हो चुकी है मुलाकात
यह पहली बार नहीं है जब शाहिद और करीना किसी इवेंट में मिले हों। दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2024 में भी दोनों का आमना-सामना हुआ था। हालांकि, उस समय करीना ने शाहिद को इग्नोर कर दिया था और दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी। लेकिन इस बार IIFA में दोनों खुलकर बातचीत करते दिखे।
कभी इंडस्ट्री की हिट जोड़ी थे शाहिद-करीना
शाहिद कपूर और करीना कपूर का रिश्ता बॉलीवुड में खूब चर्चा में रहा था। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें 'चुप चुप के', 'फिदा', '36 चाइना टाउन', 'मिलेंगे मिलेंगे' और सबसे यादगार फिल्म 'जब वी मेट' शामिल हैं। पर्दे पर इनकी केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था। शाहिद और करीना का रिश्ता करीब 4 साल तक चला, लेकिन 2007 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद दोनों ने अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया।
शाहिद और करीना की शादीशुदा जिंदगी
ब्रेकअप के बाद करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी कर ली। उनके दो बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर (जेह) अली खान हैं। वहीं, शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से शादी की और उनके दो बच्चे मीशा कपूर और जैन कपूर हैं।
अब दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं, लेकिन जब भी वे किसी इवेंट में मिलते हैं, तो फैंस उन्हें फिर से साथ देखकर एक्साइटेड हो जाते हैं।