विदेशी धरती पर चांदनी रात से भी ज्यादा हसीन अवतार में दिखी करीना, ग्लिटरिंग साड़ी में लिपटी छोटे नवाब की बेगम

Monday, Sep 08, 2025-02:33 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अभी हाल ही में इंग्लैंड में एक ज्वेलरी स्टोर लॉन्च इवेंट में पहुंची थी। इस इवेंट में करीना का देसी अंदाज देखने को मिला। करीना चमचमाती सिल्वर साड़ी पहन पहुंचीं। करीना कपूर के इस लुक को काफी पसंद की किया जा रहा है। 

PunjabKesari

करीना की साड़ी हैवी सेक्विन वर्क से सजी है, जिसे उन्होंने बड़े ही ग्रेस के साथ कैरी किया। जहां साड़ी का ओपन पल्लू करके उसे बैक साइड से लाकर फ्रंट में हाथ से पकड़कर चलना लुक को क्लासी वाइब्स दे गया।  करीना ने ब्लाउज को भी ड्रामेटिक टच दे ही दिया। हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज पर सेम साड़ी जैसे सेक्विन और पर्ल्स लगे हैं।

PunjabKesari

 जब इवेंट जूलरी ब्रांड का है, तो लाजमी है कि हसीना उन्हीं के लेबल के गहनों में नजर आईं। हसीना ने बेहद सुंदर और चमचमाते डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स पहने और साथ में ब्रेसलेट भी कैरी किया।  इसके अलावा वह ERIDANI लेबल की सिल्वर शाइनी हील्स पहने नजर आईं। जिससे करीना का साड़ी में देसी अवतार छा गया।

PunjabKesari

करीना के लॉन्च इवेंट का हिस्सा बनने के लिए हजारों लोग आए थे, जिसके लिए उन्होंने स्टेज पर शानदार डांस परफॉर्मेंस भी दिया। 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News