Oh No! भाई आदर की रोका सेरेमनी में गिरते-गिरते बचीं करिश्मा कपूर, चेहरे पर स्माइल रखकर किया सब हैंडल

Sunday, Nov 24, 2024-01:04 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : मुंबई में शनिवार शाम को रीमा कपूर के बेटे आदर जैन और अलेखा आडवाणी की रोका सेरेमनी रखी गई। इस खास मौके पर कपूर परिवार का हर सदस्य नए जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए इकट्ठा हुआ। एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी इस समारोह में शामिल हुईं और उन्होंने अपनी खूबसूरती से सबका ध्यान खींच लिया। लेकिन इस दौरान उनके साथ एक छोटी सी घटना घटित हुई, जिसे बाद में उन्होंने आत्मविश्वास से संभाल लिया। आइए जानते हैं पूरी खबर।

करिश्मा कपूर का ऊप्स मोमेंट

रोका सेरेमनी के मौके पर करिश्मा कपूर काले और सुनहरे रंग के एथनिक सूट में बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही थीं। लेकिन जैसे ही वह अपनी कार से बाहर निकलीं, उनका संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह गिरते-गिरते बच गईं। हालांकि, करिश्मा ने खुद को तुरंत संभाल लिया और गिरने से बच गईं। इस दौरान उनके स्टाफ के लोग भी मदद के लिए तुरंत उनके पास पहुंचे। अगर करिश्मा ने खुद को नहीं संभाला होता तो वह गिर सकती थीं, लेकिन उनके आत्मविश्वास ने इस हादसे को बहुत जल्दी सुलझा लिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

करिश्मा का आत्मविश्वास और हंसी-मजाक

इस हादसे के बाद भी करिश्मा का आत्मविश्वास कायम रहा। उन्होंने तुरंत पैपराजी की ओर मुस्कुराते हुए बढ़ते हुए कैमरे के सामने पोज दिए। इसके बाद हल्के-फुल्के अंदाज में उन्होंने कहा, "वो मत डालना अभी", मतलब वह चाहती थीं कि उनकी गिरने वाली वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट न हो। हालांकि पैपराजी ने उनका वीडियो शेयर किया और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

रणबीर कपूर और नीतू कपूर भी पहुंचे

इस इवेंट में करिश्मा कपूर अकेली नहीं थीं। आदर जैन और अलेखा आडवाणी की रोका सेरेमनी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी शामिल हुए। रणबीर कपूर और उनकी मां नीतू कपूर भी इस खास मौके पर पहुंचे। नीतू कपूर चमचमाती गुलाबी साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं, जबकि रणबीर कपूर ने काले रंग का क्लासिक आउटफिट पहना हुआ था। दोनों ने रीमा जैन के घर के बाहर एक साथ पोज़ दिए और कैमरे के सामने अपनी मौजूदगी दिखाई।

 

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News