एंड्रयू टेट के ''हुक अप'' के दावों पर करिश्मा शर्मा का बयान- ''वह एक झूठ फैलाने वाला बदमाश, उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं''

Wednesday, Jan 11, 2023-01:12 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. पूर्व किकबॉक्सर एंड्रयू टेट पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को लेकर अपने विवादित ट्वीट के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्होंने दावा किया कि एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा ने उनके साथ 'हुक अप' किया। अब इस मामले में करिश्मा का बयान सामने आया है और उन्होंने टेट के दावों का खंडन किया है।

PunjabKesari

एक रिपोर्ट के मुताबिक, उजड़ा चमन एक्ट्रेस ने कहा, “एंड्रयू टेट झूठ बोल रहा है। हम कभी नहीं जुड़े। मैं बस बाहर आकर अपना पक्ष शेयर करना चाहती थी, ताकि लोगों को पता चले कि वह झूठ फैलाने वाला बदमाश है और सिर्फ ध्यान चाहता है। जब उसे गिरफ्तार किया गया तो मैं सच में बहुत खुश थी।

 

करिश्मा शर्मा ने 2014 में टेट से अपनी पहली बार मुलाकात को याद करते हुए कहा, “मैं उनसे मुंबई के एक होटल में एक पार्टी में मिली था। जब आप किसी अच्छे दिखने वाले व्यक्ति को देखते हैं, तो आप उससे बात करते हैं और मैं उसके साथ हो जाते हैं। हमारी सामान्य बातचीत हुई। बस इतना ही हुआ।

 

PunjabKesari

 

एक्ट्रेस ने आगे कहा, इंस्टाग्राम पर उनके मैसेज बहुत ही अजीब थे। इसलिए मैंने उसे ब्लॉक दिया और एक बार जब मुझे एहसास हुआ कि वह एक कमीना है और वह लगातार महिलाओं को नापसंद करता है और मुझे उसके बारे में बात करने का तरीका पसंद नहीं आया।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karishma Lala Sharma (@karishmasharma22)

 

वहीं वायरल हो रहे वीडियो के बारे में 29 वर्षीय एक्ट्रेस ने कहा, “अगर आपने कभी किसी के साथ संबंध बनाए तो यह शर्म की बात नहीं है। इसे स्वीकार करना सही है, लेकिन वह झूठ बोल रहा है। अब 6 साल बाद अचानक उन्होंने ये पोस्ट किया। इसने मुझे बहुत चिंतित कर दिया, क्योंकि टेट जो भी दावा करता है वह कभी नहीं हुआ। मुझे नहीं पता कि लोग मुझे जजमेंट की नजरों से क्यों देख रहे हैं। लेकिन मेरा इस आदमी से कोई लेना-देना नहीं है। यहां तक कि मेरे दोस्त तक मुझ पर यकीन नहीं कर रहे हैं और ये जानकर बुरा लगता है। ऐसे कई लोग हैं जो मुझे पूछते हैं "ओह, आप एंड्रयू टेट को डेट कर रहे हैं,"और यह दर्द देता है। जब आपके अपने ही आपसे पूछते हैं तो यह बहुत परेशान करता है। मेरा दिल तब टूट गया जब मेरे दोस्त ने मुझे वह वीडियो भेजा।

PunjabKesari

 

 
दरअसल, एंड्रयू टेट ने अपने एक वीडियो में एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा का नाम लेते हुए कहा था कि वे करिश्मा के साथ सो चुके हैं। करिश्मा और एंड्रयू की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिस पर अब एक्ट्रेस का गुस्सा फूटा है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News