करिश्मा तन्ना की लेटेस्ट तस्वीरों में बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, बैकेलेस मोनोकनी में फ्लाॅन्ट किया टैटू

Tuesday, Dec 24, 2019-10:29 AM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना इन दिनों अपने बोल्ड लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं। करिश्मा की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं। दरअसल, करिश्मा इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं।

PunjabKesari,Karishma Tanna image, Karishma Tanna photo, Karishma Tanna pictures,

इस वेकेशन ट्रिप की तस्वीरें करिश्मा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर की हैं। सामने आईम इन तस्वीरों करिश्मा ब्लैक कलर की बैकलेस मोनोकोनी में नजर आ रही हैं।

PunjabKesari,Karishma Tanna image, Karishma Tanna photo, Karishma Tanna pictures,

करिश्मा तन्ना की इन बोल्ड तस्वीरों ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है। इन तस्वीरों में करिश्मा कैमरे की तरफ पीठ करके बैठी हुईं हैं।

PunjabKesari,Karishma Tanna image, Karishma Tanna photo, Karishma Tanna pictures,

करिश्मा ने हैट से अपने लुक को पूरा किया है। संजू एक्ट्रेस की ये तस्वीरें देख आपे होश उड़ जाएंगे। इन तस्वीरों में वह पीठ पर बने टैटू को फ्लाॅन्ट करती दिख रही हैं। 

PunjabKesari,Karishma Tanna image, Karishma Tanna photo, Karishma Tanna pictures,

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस साल 2018 में संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में नजर आई थीं।इसके अलावा वो ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज में भी दिखी थी।

PunjabKesari,Karishma Tanna image, Karishma Tanna photo, Karishma Tanna pictures,

वहीं करिश्मा जल्द ही रियालिटी शो फीयर फैक्टर 'खतरों की खिलाड़ी 10' में नजर आएंगी। रियालिटी शो के अलावा करिश्मा  फिल्म 'टीना एंड लोलो' में नजर आने वाली हैं।
PunjabKesari,Karishma Tanna image, Karishma Tanna photo, Karishma Tanna pictures,

 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News