शिलॉन्ग के स्टीव जिरवा बने ''इंडियाज बेस्ट डांसर 4'' के विनर तो करिश्मा कपूर,गीता कपूर और टेरेंस लुइस ने दी बधाई

Monday, Nov 11, 2024-04:06 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. 10 नवंबर रविवार को डांसिंग रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4' का ग्रैंड फिनाले हुआ, जहां शिलॉन्ग के स्टीव जिरवा ने ट्रॉफी अपने नाम की और शो के विनर बने। इंडियाज बेस्ट डांसर 4' का विजेता बनने पर स्टीव जिरवा को करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुइस ने बधाई दी है।

करिश्मा कपूर ने बधाई देते हुए कहा, स्टीव का सफर हर तरह से उल्लेखनीय रहा है। जब उन्होंने पहली बार परफ़ॉर्म किया था, तब से ही उन्होंने अपनी लाजवाब प्रतिभा, जोशीली ऊर्जा और अपने सबसे तेज़ फुटवर्क से निरंतर हमारा ध्यान खींचा है। स्टीव ने अपने प्रभावशाली और अप्रत्याशित परफ़ॉर्मेंस से इस मंच पर नया स्टैंडर्ड सेट किया है। यह कठिन फैसला था...लेकिन वह वाकई जीतने लायक हैं, और उन्होंने जो हासिल किया है उस पर हम सभी को बेहद गर्व है। बधाई हो, स्टीव!

 

गीता कपूर ने कहा, बधाई हो, स्टीव! एक डांसर के रूप में आपका विकास असधारण रहा है, और हर परफ़ॉर्मेंस के साथ आपको विकसित होते देखना सौभाग्य की बात है। आप वाकई इंडियाज़ बेस्ट डांसर होने के मायनों को साकार करते हैं, और मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि आप यूं ही आगे बढ़ते रहेंगे और देश भर के डांसर्स को प्रेरित करते रहेंगे। यह आपके लिए एक उल्लेखनीय सफर की शुरुआत है। डांस करते रहो और प्रेरित करते रहो!

टेरेंस लुईस ने कहा, इस लाजवाब जीत पर बधाई, स्टीव! शुरुआत से ही, आप डांस फ्लोर पर कुछ अनोखा लेकर आए हैं, और आपने हर परफ़ॉर्मेंस में कौशल, आकर्षक, और सच्चे दृढ़ संकल्प को समाहित किया है। आपने वाकई इस कला को बेहतर बनाया है, और इस पूरे सीज़न में आपकी प्रगति आपकी कड़ी मेहनत और डांस के प्रति आपके प्यार का प्रमाण है। यह जीत कई महान उपलब्धियों की शुरुआत है। हम सभी को आप पर बहुत गर्व है। यूं ही चमकते रहिए स्टीव!


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News