एक्स पति संजय की मौत के बाद करिश्मा कपूर ने बेहद सादगी से मनाई दिवाली, करीना ने बहन को बताया सबसे मजबूत लड़की
Thursday, Oct 23, 2025-02:13 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में जहां इस बार दिवाली का खूब जश्न देखने को मिला। वहीं, एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने इस साल दिवाली का त्योहार बेहद सादगी से सेलिब्रेट किया। उनके लिए यह फेस्टिवल उनके लिए भावनात्मक रूप से खास रहा, क्योंकि यह उनके एक्स पति संजय कपूर के निधन के बाद पहली दिवाली थी। हाल ही में जब एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अपनी दिवाली की झलक शेयर की तो हर कोई उनकी मजबूती और सादगी की तारीफ करता नजर आया।
करिश्मा कपूर ने शेयर की दिवाली की फोटो
करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह पिंक कलर के पारंपरिक सूट में नजर आ रही हैं। तस्वीर में करिश्मा हाथों में दीया थामे मुस्कुरा रही हैं। उनके चेहरे पर शांति और आत्मविश्वास झलक रहा है। पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने सिर्फ एक शब्द लिखा- “सकारात्मकता”
करीना कपूर ने किया दिल छू लेने वाला कमेंट
पोस्ट पर करिश्मा की छोटी बहन और बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान ने प्यार भरी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कमेंट में लिखा- “दुनिया की सबसे मजबूत लड़की, मेरी बहन। तुम्हारे लिए सिर्फ सकारात्मकता, मेरे सैम और किउ।”
इसके अलावा करीना की ननद सबा अली खान पटौदी ने भी पोस्ट पर कमेंट किया।फैंस भी कमेंट सेक्शन में करिश्मा की तारीफ करते नजर आए।
करिश्मा कपूर का करियर
करिश्मा कपूर ने 1990 के दशक में बॉलीवुड में शानदार करियर बनाया और वे उस दौर की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक रहीं। साल 1994 उनके करियर का स्वर्णिम वर्ष था, जब उन्होंने लगभग 10 फिल्में कीं। इसके बाद उन्होंने 2006 में ‘मेरे जीवन साथी’ में अभिनय किया, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से कुछ दूरी बना ली। फिर 2012 में एक्ट्रेस ने फिल्म ‘डेंजरस इश्क’ से बड़े पर्दे पर वापसी की, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी।
फिर 2024 में करिश्मा ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आईं, जिसमें उनके प्रदर्शन की काफी सराहना हुई। इस बीच वे ‘ओम शांति ओम’ (2007) जैसी फिल्मों में कैमियो रोल में भी दिखाई दीं और कुछ वेब प्रोजेक्ट्स का हिस्सा भी बनीं।