कार्तिक आर्यन ने पेरेंट्स संग मिलकर मुंबई में खरीदा ऑफिस, 13 करोड़ रुपए में हुई डील
Friday, Sep 26, 2025-03:45 PM (IST)

मुंबई. एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच वो एक अलग वजह को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने माता-पिता माला तिवारी और मनीष तिवारी के साथ मिलकर मुंबई में एक दफ्तर खरीदा है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
कार्तिक आर्यन ने ये ऑफिस मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में खरीदा है। इस ऑफिस की कीमत 13 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, कार्तिक के ऑफिस की यह डील सितंबर 2025 में रजिस्टर हुई है। ऑफिस प्रोजेक्ट का नाम 'सिग्नेचर बाय लोटस' है। इसमें लगभग 1,905 स्क्वायर फीट (कार्पेट एरिया) और 2,095 स्क्वायर फीट (बिल्ट-अप एरिया) है। इसके साथ ही इसमें तीन कार पार्किंग भी हैं। इस खरीद पर करीब 78 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस दी गई है।
कार्तिक आर्यन का वर्क फ्रंट
कार्तिक आर्यन के काम की बात करें तो साल 2011 में फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से डेब्यू करने वाले एक्टर ने 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'लुका छुपी', 'पति पत्नी और वो', 'भूल भुलैया 2' और 'सत्यप्रेम की कथा' जैसी फिल्मों में काम किया है। अब वह जल्द ही आगामी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगे। उनकी ये फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी