महीने में दूसरी बार सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे कार्तिक आर्यन, ''भूल भुलैया'' के हिट होते ही बप्पा के आगे हुए नतमस्तक
Tuesday, Nov 26, 2024-03:17 PM (IST)
मुंबई: कार्तिक आर्यन बप्पा में गहरी श्रद्धा रखते हैं और किसी भी शुभ काम को शुरू करते वक्त सिद्धिविनायक बाबा के दर्शन जरूर करते हैं। रूह बाबा को मंगलवार सुबह बप्पा के दरबार पहुंचे। ये दूसरी बार है जब कार्तिक सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे। पहले कार्तिक 1 नवंबर को फिल्म 'भूल भुलैया 3' के रिलीज होने पर बप्पा के आगे नतमस्तक हुए थे।
वहीं अब उनकी फिल्म हिट हो गई है तो ऐसे में वह बप्पा का शुक्रियादा करने सिद्धिविनायक बाबा के दरबार में आए। मंदिर के बाहर से कार्तिक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो कार्तिक ने व्हाइट शर्ट और जींस में हैंडसम दिखे। इस दौरान कार्तिक ने येलो एंड सैफर्न शाॅल लिया था। फैंस कार्तिक की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
मंदिर से निकलते हुए कार्तिक के प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया। प्रशंसकों की भीड़ उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्सुक दिखी। एक्टर ने भी फैंस को निराश नहीं किया और उनके साथ सेल्फी और तस्वीरें खिंचवाईं।
बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की फिल्म का टकराव रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' से है। हालांकि दोनों फिल्मों का जॉनर बिल्कुल अलग है। जहां कार्तिक की फिल्म हॉरर-कॉमेडी है। तो वहीं, अजय देवगन की यह फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है।
'भूल भुलैया 3' की बात करें तो इसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। इसमें कार्तिक के किरदार रूह बाबा दो मंजुलिका से लड़ रहे हैं, जिनका किरदार विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने निभाया है। वहीं तृप्ति डिमरी फिल्म में आर्यन की प्रेमिका की भूमिका में हैं।