''कसौटी जिंदगी की'' के स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर Mahesh Pandey गिरफ्तार, करोड़ों की धोखाधड़ी का लगा आरोप

Monday, Aug 12, 2024-09:52 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' के मशहूर टेलीविजन स्क्रिप्ट राइटर महेश पांडे को लेकर चौकाने वाली खबर सामने आई है। पुलिस ने निर्देशक को ठगी के आरोप में  गिरफ्तार कर लिया है। उन पर करोड़ों की धोखधड़ी करने का आरोप लगा है, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में लिया है। तो आइए डिटेल में जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है..

PunjabKesari


  
रिपोर्ट के मुताबिक, अंबोली पुलिस थाने के एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि महेश पांडे को जतिन सेठी द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अफसर ने कहा, 'जतिन सेठी ने आरोप लगाया था कि उन्होंने महेश पांडे को लगभग 2.65 करोड़ रुपये उधार दिए थे और पांडे ने पैसे मिलने के बाद वापस करने का वादा किया था। लेकिन पैसे होने के बाद भी उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसलिए हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वह दो दिन तक हमारे पुलिस स्टेशन में रहे और अब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।'

 

बता दें, महेश पांडे टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं और वह कई शोज प्रोड्यूस कर चुके हैं। उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की' शो के अलावा 'कसम से' और 'कहानी घर घर की' जैसे शोज की कहानी लिखी है। उन्होंने कई भोजपुरी फिल्में भी डायरेक्ट और प्रोड्यूस की हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News