कियारा-सिद्धार्थ की बेटी के साथ पहली दिवाली, येलो आउटफिट में ट्विनिंग ने बटोरी सुर्खियां
Tuesday, Oct 21, 2025-10:59 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड के चर्चित कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए इस बार की दिवाली बेहद खास रही। हाल ही में माता-पिता बने इस प्यारे जोड़े ने अपनी बेटी के जन्म के बाद पहली दिवाली बड़ी सादगी और खुशी के साथ मनाई। इस खास मौके पर कियारा ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया, जिसमें कपल की दिवाली सेलिब्रेशन की झलक देखने को मिली।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस वीडियो में येलो आउटफिट्स में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। कियारा ने येलो कलर का एम्ब्रॉइडर्ड अनारकली सूट पहना हुआ है, जिसे लाइट पिंक बॉर्डर वाले दुपट्टे के साथ पेयर किया गया है। उन्होंने अपने लुक को खुले बाल, छोटी लाल बिंदी, हल्के मेकअप और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ सिंपल लेकिन एलीगेंट टच दिया।
वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा येलो कुर्ता और व्हाइट पायजामे में नजर आए। उनका कुर्ता भी मैचिंग एम्ब्रॉइडरी के साथ तैयार किया गया था। वीडियो में दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए और मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में द कपिल शर्मा शो में पहुंचे, जहां उन्होंने पिता बनने के अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा, “हमारा पूरा रूटीन बदल गया है... अब हम देर रात तक जागते हैं, लेकिन ये एक अलग तरह की थकान है। चाहे खाना हो या सोना, सब कुछ अब हमारी बेटी के हिसाब से चलता है।”
बेटी के जन्म के बाद से कियारा काफी लो प्रोफाइल में रही हैं। हाल ही में उन्हें सिद्धार्थ और अपनी बेटी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था, जिसके बाद फैंस उनकी नन्हीं परी की झलक पाने को बेताब नजर आए।सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कियारा ने लिखा, “हैप्पी दिवाली, प्यार, रोशनी और धूप।”
कपल की इस दिवाली सेलिब्रेशन वीडियो पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। फैंस न सिर्फ उनके पोस्ट प्रेग्नेंसी लुक की तारीफ कर रहे हैं बल्कि उनके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।