एक्स हसबैंड कान्या वेस्ट संग डिनर डेट पर निकलीं किम कर्दाशियन, ब्लैक ट्यूब टाॅप में हसीना ने फ्लाॅन्ट किए टोन्ड एब्स
Thursday, Feb 01, 2024-05:48 PM (IST)
लंदन : हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दिशियन पिछले साल पति कान्ये वेस्ट संग तलाक को लेकर खूब सुर्खियों में आई थी। एक दूजे से कानूनी तौर पर अपनी राहें अलग कर किम और कान्ये अब अपने तरीके से जिंदगी जी रहे हैं। हालांकि दोनों अपने बच्चों की परवरिश पर पूरा ध्यान देते हैं।
इसी बीच किम और कान्ये को डिनर डेट पर स्पाॅट किया गया। इस दौरान किम का बोल्ड लुक देखने को मिला।
लुक की बात करें तो किम कार्दिशियन ब्लैक ट्यूब टाॅप, फर्र वाली जैगिंग और जैकेट में बोल्ड दिखीं।
ट्यूब टाॅप में किम अपने टोन्ड एब्स फ्लाॅन्ट करती दिखीं। किम ने मिनिमल मेकअप से लुक को पूरा किया था। वहीं कान्या ऑल ब्लैक लुक में दिखे।
उन्होंने अपने चेहरे को ब्लैक मास्क से कंप्लीट किया था। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पंसद कर रहे हैं।