एस्पेन में विंटर वेकेशन एंजॉय करती दिखीं किम, बर्फीली वादियों में जमकर उठाया स्की का लुत्फ
Sunday, Jan 21, 2024-05:18 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड किम कार्दशियन अपने बिजी शेड्यूल के बीच खुद के लिए टाइम निकालना भी अच्छे से जानती हैं। वह इन दिनों एस्पेन में बटरमिल्क पहाड़ों की वादियों में खूब एंजॉय कर रही हैं, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। फैंस भी किम की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किम कार्दशियन एस्पेन की ठंड में पूरी तरह पैक होकर बर्फीली वादियों में स्की का आनंद ले रही हैं।
इस दौरान वह ब्लैक टॉप के ऊपर लैदर जैकेट और मैचिंग पैंट के साथ स्कैटिंग शूज पहने नजर आ रही हैं।
बालों पर उन्होंने ब्लैक शेड्स भी लगाए हुए है और हाथों में गल्वस पहन रखे हैं। वह जमकर बर्फीली वादियों का लुत्फ उठा रही हैं।
बता दें, किम कार्दशियन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 364 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
।