किम शर्मा ने खरीदी करोड़ों की BMW i7, नई कार के साथ स्पॉट हुईं एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखी अलग ही खुशी
Tuesday, Oct 17, 2023-12:58 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस किम शर्मा बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने लग्जरी BMW i7 कार खरीदी है, जिसके बाद वह फिर चर्चा में आ गई हैं। किम को बीते दिन इस नई कार के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर भी स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
एक यू-ट्यूब चैनल ने नई गाड़ी के साथ किम शर्मा का वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस को लग्जरी ईवी सेडान की पिछली सीट से बाहर निकलते देखा जा सकता है।
इस दौरान किम ऑफ व्हाइट टॉप के साथ व्हाइट पैंट में नजर आ रही हैं। गाड़ी से बाहर निकलती हुई एक्ट्रेस काफी खुश दिखाई देती हैं।
बता दें, किम शर्मा ने जो कार खरीदी है, उसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपये है।